चंबा पुलिस ने जलाए 8 सौ नशीले कैप्सूल व 174 किलो चरस

Chamba police burnt 800 intoxicant capsules and 174 kg charas

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा जिला पुलिस ने आज एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ी गई चरस, नशीले कैप्सूल, और कफ सिरप को डिस्ट्रॉय किया है। बताते चलें कि जिले के भिन्न भिन्न थानों से अपराधियों द्वारा पकड़ी गई करीब 174 किलो चरस, 8 सौ के करीब नशीले कैप्सूल और 42 बोतल कफ सिरप को आज जिला पुलिस ने डिस्ट्रॉय किया है।

यह भी पढ़ेंः  एंटी रैगिंग कमेटी पूरी सतर्कता से करें अपने कार्यः भानु अवस्थी

अतिरिक्त जिला पुलिस अध्यक्ष विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी नशीले पदार्थ पुलिस द्वारा पकड़े गए थे और यह सब जिला पुलिस अधीक्षक की देखरेख में नष्ट किए गए। उन्होंने बताया कि चंबा जिला पुलिस की इस तरह की मुहिम आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी।

संवाददाताः शैलेश शर्मा 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।