5 सालों से अधर में लटका पुल…! आखिर कब होगा पूरा निर्माण कार्य

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा मुख्यालय के साथ लगते बेहोड़ में साल नदी पर बनने वाल वाले चंबा साहू-कीड़ी मार्ग पुल का शिलान्यास 2019 में हुआ था। इतना समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक यहां पर इस पुल के लिए एक ईट तक नहीं लगाई गई है। इसकी वजह से लोग काफी हैरान है। अगस्त 2019 में उस समय के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस पुल का शिलान्यास किया था। यहां पर साथ में जो पुराना पुल है उसे पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में छोटे और बड़े वाहन आते जाते हैं जो वहां पठानकोट से भरमौर की तरफ जाते हैं। उन्हें शहर में ना भेज कर इसी रास्ते से भेजा जाता है और यह पुल काफी पुराना हो चुका है।

इसकी हालत भी धीरे-धीरे खस्ता होती जा रही है। अगर समय रहते यह पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ और नया पुल नहीं बना तो अगर यह पुल टूटा है तो इस तरफ के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होगी। इस पुल के रास्ते से साहू, शिलाघाट, बालू, तीसा, पठानकोट सुरगानी आदि स्थान के लिए रास्ता है और अगर चम्बा भरमौर वाया बालू मार्ग कभी बंद होता है तो यह वैकल्पिक रास्ते का भी काम करता है।

यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि बेहोड़ में साल नदी पर बनने वाल वाले चम्बा साहू-कीड़ी मार्ग पुल का शिलान्यास 2019 में हुआ था लेकिन उसके बाद यहां कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ना जाने किन कारणों की वजह से यह कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। लोगों ने बताया कि पुल का बनना काफी जरूरी है क्योंकि जो भारी वाहन है भरमौर की तरफ जाते हैं उसी रास्ते से आते जाते हैं। इसलिए जो पुराना पुल है उसे पर ज्यादा बोझ पड़ रहा है। इसलिए इस पुल का बनना बहुत जरूरी। उन्होंने मांग की है की इस पुल का काम जल्द से किया जाए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल पाए।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें