नेशनल रोल प्ले की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चंबा अव्वल

किन्नौर दूसरा और कांगड़ा को मिला तीसरा स्थान

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) सोलन में नेशनल रोल प्ले के तहत वीरवार को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 9 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस मौके पर अजय यादव ने कहा कि किशोरावस्था में शारीरिक व मानसिक बदलाव होते हैं।  इस उम्र में अभिभावक भी बच्चों को थोड़ी- थोड़ी जिम्मेवरियां देना शुरू कर देते हैं। यही वो उम्र है, जिसमें बच्चा समाज को करीब से देखता है।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में अतिक्रमण पर शिकंजा…! चला पीला पंजा

उनको देखकर उसकी उत्सुकता बढ़ती है। इसलिए यदि हम इस उम्र में बच्चे को सही मार्गदर्शन दें तो वह सही दिशा में जा सकता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल भी अब कैमिकल ड्रग्स, तंबाकू और अन्य नशे पनप रहे हैं। नशे के दलदल से बच्चों को बचाने में अभिभावक व अध्यापक अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें