शाहपुर के श्री काली माता मंदिर का स्थान परिवर्तन

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

फोरलेन निर्माण के दौरान मार्ग के बीच आए श्री काली माता मन्दिर का स्थान परिवर्तन नजदीक ही एक भव्य नूतन मन्दिर में सुनिश्चित किया गया है। श्री काली माता एवं श्री शिव परिवार के विग्रहों की प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम भव्य नूतन मन्दिर में बड़े ही हर्षोल्लास सहित आयोजित किया जा रहा है। श्री काली माता मंदिर प्रबंधक कमेटी शाहपुर के सदस्य सुनील वर्मा ने बताया कि 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 9 बजे सुबह नियप्रति पूजन आरम्भ होगा।

उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल सुबह 9 बजे शोभा यात्रा (वरुण यात्रा एवं पूजन) यात्रा आरम्भ होगी। श्री काली माता मन्दिर शाहपुर बाजार से हनुमान मन्दिर, कैन्टीन चौक, शनि देव मन्दिर, शिव शक्ति मन्दिर झुलाइ, 39 मील, रामेश्वर मन्दिर से पुनः श्री काली माता मन्दिर में विश्राम लेगी। ओर 11 बजे श्री गणपत्यावाहन पूजन एवं सर्वदेव पूजन होगा। 15 अप्रैल सुबह 9 बजे श्री काली माता एवं श्री शिव परिवार मूर्ति प्रतिष्ठा होगी। 16 अप्रैल भण्डारा 12:30 से 5:00 सायं तक होगा और 9:00 बजे रात्रि से भगवती जागरण होगा।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...