चरस व लाखों की नगदी की बरामद, आरोपी गिरफ्तार

एस के शर्मा। बड़सर

बड़सर पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति राजिंदर उर्फ बबली से 44ग्राम चरस व 140000 कैश बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़सर पुलिस की एक टीम एसएचओ मस्तराम की अगुवाई में सुपर फास्ट हाईवे पर गश्त कर रही थी, हार के पास एक व्यक्ति गाड़ी को साइड लगा कर आम के पेड़ के पास खड़ा था।

शक होने पर उक्त व्यक्ति को देखकर पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी खड़ी की तो वह व्यक्ति भागने लगा तथा जेब से निकाल कर कुछ फेंकने लगा। पुलिस टीम ने उसे दबोचा तो उस के पास से 44 ग्राम चरस व 140000 कैश बरामद किए। पुलिस इस सारे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उधर डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है तथा आगामी कारवाई की जा रही है।