एचआरटीसी की बस में यात्रा कर रहे यात्री से चरस बरामद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश में नशे का करोबार लगतार बढ़ता ही जा रहा है। मैदानों से लेकर पहाड़ों तक नशे कारोबारियों का नेटवर्क बना हुआ है, जिससे यह की नशे की तस्‍करी लगातार बढ़ती जा रही है। नशा माफिया युवाओं को अपने चंगुल में लगातार फंसा रहे हैं। नशा माफ‍िया ने इन दिनों सार्वजनिक परिवहन सेवा को तस्‍करी का जरिया बना लिया है। माफ‍िया तस्‍करों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इधर से उधर नशे की खेप ठिकाने लगवा रहा है। पुलिस की कोशिशों के बावजूद नशा माफ‍िया तस्‍करी से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस ने नशा माफ‍िया पर लगाम कसने के लिए विशेष जांच दल बनाए हैं।

ताजा ममला कुमारसैन थाना पुलिस ने सवा किलोग्राम चरस सहित एक शख्‍स काे गिरफ्तार किया है। आरोपित हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम एचआरटीसी की बस से रामपुर जा रहा था। जाबली के पास बस की चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। आरोपित की पहचान नरेश थापा के तौर पर की गई है। यह अभी महज बीस साल का है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित नेपाली मूल के ही व्यक्ति को इसकी सप्लाई करने वाला था। चरस की खेप को नेपाल से अप्पर शिमला लाया जा रहा था।

शिमला-रामपुर रूट की बस को एनएच पर जाबली में निरीक्षण के लिए रोका गया था। बस की सीट पर बैठे एक यात्री के बैैग की तलाशी के दौरान 1.290 किलोग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। शिमला पुलिस ने नशे को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस की खेप सहित आरोपियों को दबोचा है।