चैरिटेबल अस्पताल भोटा जल्द खुलेगा

एसके शर्मा। हमीरपुर

राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा में चल रहा समर्पित कोविड हेल्थ केयर सेंटर अब जल्द ही आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर के नए भवन में शिफ्ट होगा। इसके लिए डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ने सरकार और स्वास्थ्य निदेशालय को प्रपोजल भेज दिया है। जल्द ही प्रपोजल को स्वीकृति मिलेगी और चैरिटेबल अस्पताल भोटा में चल रहा कोविड हेल्थ सेंटर हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल के नए खाली पड़े भवन में शिफ्ट होगा। चैरिटेबल अस्पताल भोटा में कोविड काल से पूर्व तीन जिलों के करीब चार लाख लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

कोरोना वायरस आने के बाद संस्था ने अस्पताल को कोविड हेल्थ सेंटर बनाने के लिए प्रशासन के हवाले कर दिया और यहां का स्टाफ ब्यास (अमृतसर) बुला लिया। यहां करीब सात माह से जिला का समर्पित कोविड हेल्थ सेंटर चल रहा है और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का स्टाफ यहां अपनी सेवाएं दे रहा है। कोरोना मरीजों के लिए समर्पित इस अस्पताल की ओपीडी को शुरू करने के लिए बीते तीन माह से सामाजिक संस्थाएं, जनप्रतिनिधि और लोग सरकार से मांग कर चुके हैं। इस मांग पर राजनीति भी गरमाई है।

इसी के मद्देनजर सरकार ने इस कोविड स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट करने के लिए उचित भवन तलाशने के निर्देश दिए थे, जिस पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के खाली पड़े भवन की प्रपोजल सरकार को भेजी है। इसे स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपयुक्त बताया है। अब सरकार की तरफ से औपचारिकता ही बाकी है। चैरिटेबल अस्पताल भोटा में स्थित समर्पित कोविड हेल्थ सेंटर के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से स्टाफ जाता है।

इस कारण यहां से वहां तक स्टाफ और उपकरण भेजने का खर्च सरकार को उठाना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड तो है, लेकिन यदि कोई मरीज पॉजिटिव आता है, तो उसे भोटा शिफ्ट करने के लिए भी खर्च उठाना पड़ता है। अब आइसोलेशन वार्ड और समर्पित कोविड हेल्थ सेंटर आयुर्वेदिक अस्पताल में ही बनाया जाएगा। इससे एक तो सरकारी खजाने पर लगने वाली चपत भी बच जाएगी और चैरिटेबल अस्पताल में उपचार करवाने वाले लाखों लोगों को करीब सात माह बाद दोबारा इस अस्पताल की सुविधाएं मिलेंगी।

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने उचित स्थान तलाशने को कहा था। आयुर्वेदिक अस्पताल के खाली पड़े नए भवन का प्रपोजल भेजा है। वीडियो कांफ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव ने इसे उपयुक्त बताया है। सरकार अब इसकी स्वीकृति देगी। इसके बाद कोविड हेल्थ सेंटर को चैरिटेबल भोटा से शिफ्ट कर यहां बनाया जाएगा। यहीं पर ही आइसोलेशन वार्ड की सुविधा भी मिलेगी। आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर की एमएस डॉ. पूनम ने कहा कि वह अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकती हैं।