करोड़ों खर्च कर चौबीन चौक का रखरखाव करना भूला विभाग : तिलक राज

शुभम सूद। बैजनाथ

बैजनाथ का चौबीन चौक झाड़ियों का जंगल बन चूका है। हर तरफ झाड़ियोंही झाड़ियों लगी हुई है। यह बात पूर्व जिला परिषद एवं एनजीओ लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस चौबीन चौक के लिए सरकार द्वारा करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं परंतु लोक निर्माण विभाग उसका रखरखाव करना भूल गया है। जिसके कारण उसे पुन: सुचारू करने के लिए किसी हादसे का इंतजार हैं क्योंकि इस समय यदि इसकी सफाई और रखरखाव किया जाए तो खर्च हजारों रुपए में आएगा और जब इसमें पेड़ उग आएंगे और वह इस दीवार को गिराने की स्थिति में होंगे तब उसका खर्च लाखों में आएगा।

यह भी पढ़े : हिमाचल: देश भर में छाई रेनबो स्कूल की छात्रा अनमोल मिश्रा

इसलिए तिलक राज ने शासन व प्रशासन से मांग की है कि उक्त विषय को गंभीरता से लें और जनता के पैसों का दुरुपयोग ना हो इस बात को मध्य नजर रखते हुए इसकी सफाई वह जो पेड़ इत्यादि उग आए हैं। उन्हें समय रहते हटाया जाए ताकि इस चौबीन चौक की सुंदरता भी बनी रहे और सरकारी पैसे का दुरुपयोग भी ना हो।