कृषि विश्वविद्यालय में तीन राज्यों की नौ टीमों ने जाना कीटों का महत्व

Chausku Himachal Pradesh Agricultural University
कृषि विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रश्नोत्तरी में भाग लेते छात्र

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग में कीट विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया गया। आयोजन में चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, डाक्टर यशवंत सिंह परमार बागवानी एवम वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की नौ टीमों ने भाग लिया।

इस आयोजन में सुरेश महला, प्रकाश कुमार और पालमपुर के शाश्वत सूद की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान डॉ वाईएसपी यूएचएफ सोलन की टीम ने हासिल किया। जिसमें आदर्श शर्मा, खुशबू और प्रियंका रानी शामिल थीं। तीसरा स्थान सीसीएस एचएयू हिसार से सनी मंजू, गीता देवी और विशेष यादव ने हासिल किया।

विभाग के प्रमुख डॉ आरएस चंदेल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य कीड़ों के महत्व को सामने लाना था। प्रश्नोत्तरी में डाक्टर सुखदेव शर्मा समन्वयक और डॉ सुरजीत कुमार, डॉ पीसी शर्मा और डॉ सुमन संजता सह-समन्वयक थे। कृषि विज्ञान महाविद्यालय के डीन डाक्टर डी के वत्स और डीन, स्नातकोत्तर शिक्षा डाक्टर सुरेश गौतम ने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी।