कैंसर मरीजों को राहत: अब टांडा में जल्द मिलेगी कीमोथैरेपी की सुविधा

विधायक अरूण कुमार बोले, नगरोटा में 100 बिस्तरों का अस्पताल जल्द

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

कीमोथेरपी के लिए शिमला व अन्य निजी अस्पतालों में जाने वाले मरीजों कोअब टांडा में ही सुविधा मिलेगी। कोविड-19 अस्पताल बनने के बाद इस सुविधा से लोग पिछले 3 महीने से वंचित थे। वहीं एक-दो दिन में रेडियोथैरेपी भी शुरू हो जाएगी। यह जानकारी नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि साथ ही नगरोटा बगवां में 100 बिस्तरों के सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है वही चंगर क्षेत्र के बड़ोह में 24 गुणा 7 में भी मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी । क्योंकि नियमित स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगरोटा बगवां चिकित्सा खंड में 33 हजार से ऊपर लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है जिसमें 29312 लोगों को पहला टीका लग चुका है वही 3712को दूसरा टीका भी लग चुका है। 18 साल से ऊपर के लोगों को 1446 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। विधायक अरुण कुमार ने आज होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को अपने निजी खर्चे पर 500 स्टीमर भेंट किए। उन्होंने बताया कि नगरोटा बगवां चिकित्सा खंड के अधीन 5 पीएचसी हैं जिनके माध्यम से आशा वर्कर घर-घर इन स्टीमर को होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों तक पहुंचाएगी। इस अवसर पर डॉ अनुराग शर्मा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य विनय कुमार महिला मोर्चा जिला की महामंत्री रीना सामी,नगर परिषद अध्यक्ष रजनी बस्सी उपाध्यक्ष नवयोग भारद्वाज व अधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।