छत्तीसगढ़ः सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की समस्या सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बीते दिनों सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं देखने को मिल रही है। आज सुबह सुकमा के समीप सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 2 नक्सली ढेर हो गए हैं। इस दौरान घटनास्थल से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक, सुनील शर्मा ने बताया कि जिले के गोम्पाद के वन क्षेत्रों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी तक चल रही है।

यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान से अपन घर पंहुचा, परिवार हुआ भावुक

यह भी पढ़ेः काबुल से गरूग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां लाई भारत

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान नक्सलियों के हथियार,गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और अन्य कैंपिंग सामग्री के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं मौके से भागे अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है। आगे उन्होने कहा कि प्राथमिक पहचान से संकेत मिलता है कि एक मृतक कावासी हुंगा, कोंटा एरिया एलओएस कमांडर  (एसीएम रैंक) हो सकता है।