32वीं आल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में छाया प्रदेश का शूटिंग स्टार कुलदीप वर्मा

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश के शूटिंग स्टार कुलदीप वर्मा ने प्रदेश सहित मंडी जिला का नाम रोशन किया है। कुलदीप वर्मा ने हाल ही में संपन्न हुई 32वीं आल इंडिया जीवीएम शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में रजत पदक हासिल किया है। मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के गांव सुसन निवासी कुलदीप वर्मा शूटिंग में कई राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मैडल प्राप्त कर चुके हैं। कुलदीप वर्मा ने कहा कि हाल ही में 1 से 10 सितंबर तक मध्यप्रदेश के इंदौर में 32वीं आल इंडिया जीवीएम शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसमें देशभर के सभी राज्यों के दो हजार से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट में भाग लिया।

इसमें उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में रजत पदक हासिल किया है। बता दें कि कुलदीप वर्मा प्रदेश के मशहूर निशानेबाज हैं और प्रदेश को इससे पहले भी कई बार पदक दिला चुके हैं लेकिन इस बार पहली मर्तबा उन्होंने राइफल प्रोन इवेंट में भाग लेकर प्रदेश की झोली में रजत पदक डाला है। बीते जुलाई माह में भी कुलदीप वर्मा ने राज्यस्तरीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 25 और 50 मीटर इवेंट में 3 स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया है। कुलदीप वर्मा ने बताया कि नवंबर माह में मध्य प्रदेश और दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे और उनका लक्ष्य है कि वह हिमाचल प्रदेश को और पदक दिलाएंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें