मुख्यमंत्री ने सोलन में दी करोड़ों की सौगातें

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो । सोलन

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने एक दिवसीय सोलन दौरे के दौरान सोलन वासियों को करोड़ों रूपये की सौगात दी । मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक ठोडो मैदान में सोलन जिला के कण्डाघाट उपमण्डल की उठाऊ पेयजल योजना बदरौण, ग्राम पंचायत सतड़ोल के संवर्द्धन कार्य का लोकार्पण किया । तदोपरान्त क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की कोविड-19-सघन देखभाल इकाई का लोकार्पण भी किया । जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटिड के मुख्य कार्यालय भवन की आधारशिला रखी । साथ ही गिरी नदी से सोलन शहर की उठाऊ पेयजल योजना के सुधार एवं स्तरोन्नयन कार्य, सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरोट व बसाल की विभिन्न बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना तथा सोलन तहसील की ग्राम पंचायत मशीवर व जौणाजी के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना लगवासन के संवर्द्धन कार्य का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा विभिन्न योजनाओ के उद्घाटन व शिलान्यास ठोडो मैदान में ही किये गये ।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन में अंभिन्दंन समारोह मे भाग लेकर विपक्ष पर जमकर हमला किया व कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इच्छा शक्ति नहीं दिखाई यदि इच्छा शक्ति होती व सोलन पहले ही नगरनिगम बन गया होता । उन्होंने कहा कि आगामी नगरनिगम चुनावों में भाजपा की जीत निश्चित है। बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलन तेजी से विकसीत होता शहर है। इसके विकास मे कोई कमी ना हो इसके लिए उन्होंने यहां पर कई पर्योजनाओ को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले पचास वर्षों से थी लेकिन वह सोलन सहित प्रदेश का विकास करने में असमर्थ रही । उन्होंने कहा कि व पंचायतों , जिला परिषद सहित अब आगामी नगरनिगम चुनावों में भी जीत हांसिल करेंगी ।