मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां ऐतिहासिक रिज पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, सक्षम गुड़िया बोर्ड अध्यक्षा रूपा शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष नरेश शर्मा, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला और अन्य गणमान्य लोगों ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने इस अवसर पर देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए।