मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और विधायकों ने विधानसभा परिसर में रोपे पौधे

ओमिक्रोम से निपटने के लिए सरकार की तैयारियां पूरी।

उज्जवल हिमाचल। तपोवन

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और अन्य विधायकों ने तपोवन विधानसभा परिसर में पौधे रोप कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ओमिक्रोम से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा परिसर पहले से ही काफी स्वच्छ और सुंदर है। आज परिसर में और अधिक पौधे रोपे गए हैं जिससे पर्यावरण और भी स्वच्छ हो जाएगा। वन्ही देश मे बढ़ते ओमिक्रोम के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अलर्ट है। सरकार ने कोविड में भी अच्छे से प्रबंधन किया था और ओमिक्रोम से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है।