मुख्यमंत्री सुक्खू के नूरपुर दौरे को लेकर तैयारियां शुरू

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

विधायक मलेंद्र राजन ने आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह कन्दरोड़ी में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के 11 मार्च को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रस्तावित प्रवास को लेकर उपमंडल के अधिकारियों के साथ तैयारियों की रूपरेखा को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 11 मार्च को प्रातः 10:45 बजे सी रॉक इंटरनेशनल स्कूल, इंदौरा के ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।

इसके उपरांत सड़क मार्ग से 10:50 पर राजकीय डिग्री कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर लगभग 143 करोड़ रुपए की 14 विभिन्न परियोजनाओं की सौगात इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को देंगे। मुख्यमंत्री इसके उपरांत स्थानीय डिग्री कॉलेज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के साथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 12:30 बजे चंबा ज़िला के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी पुलिस ज़िला नूरपुर अशोक रतन, एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी विशाल वर्मा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें