चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस: सोलन, मनाली और धर्मशाला में CBI की दबिश

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के मामले में CBI आज पूरे देश भर में छापामार कार्रवाई कर रही है। देश के कई राज्यों के साथ-साथ हिमाचल के सोलन, मनाली और धर्मशाला में भी सीबीआई की छापामार कार्रवाई चल रही है।

चाइल्ड पोर्न वीडियो मामले में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी सीबीआई की छापेमारी जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई में सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी में राहुल राणा के यहां छापा मारा है।

आज सीबीआई ने देश के अलग-अलग राज्यों में छापामार कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश में भी 3 बड़े शहरों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। फिलहाल इस छापामार कार्रवाई में सीबीआई अभी जांच में जुटी हुई है। इसके बाद ग्वालियर जिले की पिछोर थाना इलाके में की जा रही कार्रवाई की जानकारी मिल पाएगी।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर क्या कहता है कानून

यदी आप अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, या फिर लैपटॉप, डेस्कटॉप पर बच्चों से जु़ड़ी पोर्न सामग्री रखते हैं और वो आपसे बरामद होती है तो 5 साल की सजा का कानून में प्रावधान है। IT Act, 2000 की धारा 67-B में साफ जिक्र है। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर पोर्टल cybercrime।gov।in लॉन्च किया है। यहां भी सीधी शिकायत की जा सकती है। इसी के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी, रेप, गैंगरेप को खिलाफ शिकायतें की जा सकती हैं।