राजा का तालाब में नई शिक्षा नीति के बारे में बच्चों को किया जागरूक

अरूण पठानिया। देहरी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में शनिवार को नई शिक्षा नीति पर मेले का आयोजन किया गया। एसएमसी प्रधान सुमन कुमार इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे । सुमन कुमार ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नई शिक्षा नीति बारे अवगत कराना है। इस मेले में बच्चों की विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया गया ।

स्पून रेस में लड़कियों के वर्ग में प्रथम नीनाक्षी, द्वितीय स्थान पर साजिदा जबकि तृतीय स्थान पर अवंशिका रही । पेंटिंग में साक्षी प्रथम, श्रुति द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही। लड़कों के वर्ग में स्पून रेस में कार्तिक प्रथम, गौरव द्वितीय व वंश कौंडल तृतीय स्थान पर रहे । जलेवी रेस में श्रुति प्रथम, साजिदा द्वितीय, महक तृतीय स्थान पर रहे ।
प्रधानाचार्य डॉ इन्द्र सिंह ने नई शिक्षा नीति के बारे में बच्चों को बताया व इस बारे भ्रांतियों का भी निराकरण किया । उन्होंने बच्चो को 5+ 3+3 +4 शिक्षा पद्दति के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

उन्होंने ग्रेजुएट क्लासों व नई शिक्षा पद्धति की उपयोगिता बारे भी बच्चों को बताया । इस मेले में बच्चों ने बड़ी ही सुगमता से नई शिक्षा नीति बारे जाना और अपनी समस्याओं का निराकरण व अपनी जिज्ञासा को भी अध्यापकों के समक्ष रखा। इस मेले में 6 से 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रवक्ता निर्मल सिंह , प्रभात सिंह , जगतार सिंह , आदर्श गुलेरिया , कुलवीर सिंह , जोगिंदर सिंह , हेमराज , अनिल सिंह , कुलबीर सिंह व जगदीप सिंह आदि उपस्थित रहे ।