ऑनलाइन शुरू हुआ बाल विज्ञान सम्मेलन

रवि ठाकुर । हमीरपुर

भोरंज उपमंडल का बाल विज्ञान सम्मेलन मंगलवार से ऑनलाइन शुरू हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजय ठाकुर ने ऑनलाइन किया। इस बाल विज्ञान सम्मेलन में भोरंज उपमंडल के 513 छात्र छठी से 12वीं कक्षा के ऑनलाइन भाग ले रहे हैं। विभिन्न गतिविधियों में ये छात्र दो दिनों तक अपने वैज्ञानिक सोच को बताएंगे। इसमें विज्ञान प्रश्रोतरी पांच कैटागिरी में होगी, जबकि साइंस एक्टिविटी कॉर्नर पांच कैटागिरी में, मैथेमेथेटिक्स ओलम्पियाड तीन कैटागिरी में और इनोवेटिव साइंस मॉडल में छात्र एक कैटागिरी में भाग ले सकेंगे। विभिन्न गतिविधियों में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने का मौका मिलेगा, जो कि आठ से 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।