चीनी जासूस का हिमाचल में नहीं मिला कनेक्शन: CM

उज्जवल हिमाचल। शिमला
तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा की जासूसी के आरोप में दिल्ली में चीन के नागरिक के पकड़े जाने के बाद हिमाचल में एहतियातन अलर्ट जारी किया गया है। स्टेट सीआईडी ने प्रदेश में दलाईलामा और उनके मठ की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के साथ ही जिलों के एसपी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल पुलिस दलाईलामा की सुरक्षा की भी समीक्षा कर रही है। मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमें अभी तक इतनी ही जानकारी है कि ये जो चीनी पकड़ा गया है वे आईटी डिपार्टमेंट की कार्रवाई के तहत पकड़ा गया है। इसको लेकर अभी राज्य सरकार को कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में अभी यह कहना मुश्किल है कि उसका हिमाचल में आना जाना हुआ है या नहीं।

जयराम ठाकुर ने कहा, केंद्र के निर्देशों का किया जाएगा पालन

सीएम ने कहा कि दलाईलामा की सुरक्षा सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। जो प्रोटोकॉल के तहत उनकी सुरक्षा है उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सरकार को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है। केंद्र से जो भी निर्देश आएंगे उनका पालन किया जाएगा। वहीं, मॉनसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉनसून सत्र बैसे तो 5 से 6 दिन के लिए होता है लेकिन कोरोना के चलते बजट सत्र में कम बैठकें हुई थी जिस कारण से हमने मॉनसून सत्र में बैठकों को बढ़ाया है। इस बार मॉनसून सत्र में 10 बैठके होंगी। उम्मीद है कि इन बैठकों में अच्छी चर्चा होगी। और कोरोना और दूसरी समस्याओं को लेकर जो जानकारी लोगों को देने की आवश्यकता होगी सरकार उसको पूरी तरह से रखेगी। उन्होंने कोरोना पर कहा कि बरसात के मौसम में संक्रमण के और फैलने की आशंका है। ऐसे में हमें पहले से भी और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।