चितकारा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने महिला प्रोफैसर पर जड़े आरोप

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
कालूझिंडा स्थित अटल शिक्षा कुंज में स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी में महिला प्रोफैसर द्वारा छात्रा से शारीरिक उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। बद्दी पुलिस ने महिला थाना बद्दी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ की रहने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा ने महिला प्रोफैसर पर उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

छात्रा ने महिला प्रोफैसर पर आरोप लगाया। कि उसे अकेले कमरे में बुलाकर उसे निर्वस्त्र कर प्रोफेसर द्वारा उसके गुप्त अंगों पर हाथ लगाती थी। और उक्त प्रोफैसर ने उसके 3 बार इस हालत में वीडियो भी बनाए। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा इसकी शिकायत कई बार यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट को भी दी। लेकिन मैनेजमेंट द्वारा महिला प्रोफेसर पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद मजबूरन उसे पुलिस का सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें: IGMC सुरक्षा कर्मियों ने ठप्प किया काम, कंपनी ने निकाले 34 गार्ड

एस एच ओ महिला थाना ललित कुमार ने बताया कि पुलिस ने छात्रा के बयान पर महिला प्रोफैसर के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है। और युक्ति के बयान कलम बंद कर लिए गए हैं। और माननीय अदालत में भी युक्ति के बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं। पुलिस ने महिला प्रोफेसर के खिलाफ 354, 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वह छानबीन की जा रही है।

संवाददाताः सुरिंदर सोनी  

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें