दाे अलग-अलग मामलाें में 22.73 ग्राम चिट्टा बरामद, तीन गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। बिलासपुर

जिला के बरमाणा में पुलिस ने दाे अलग-अलग मामलाें में 22.73 ग्राम चिट्टा बरामद कर तीन लाेगाें काे गिरफ्तार िकया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नशा माफिया के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत जिला में दो अलग -अलग जगहों पर 22.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पहले मामले में तलाई पुलिस प्रभारी की अगवाई में गश्त कर रही टीम ने कल्लर में मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका। इस दौरान युवकों से 15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवकों की पहचान सचिन (23) निवासी निचली भटेड थाना बरमाणा जिला बिलासपुर व महेंद्र सिंह (34) निवासी नगरावं थाना झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

यह भी देखें : सोलन कांग्रेस ने महंगाई-बेरोजगारी को लेकर BJP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा…

युवक मोटरसाइकिल के डैशबोर्ड व शीशे के बीच में एक नीले रंग के पैकेट में चिट्टा ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में मोटरसाइकिल सवारों ने बताया कि वे इसे दिल्ली से खरीदकर लाए हैं। उधर, दूसरे मामले में थाना सदर की एक टीम टीम ने गत रात को चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर थाने के समीप नाका लगा रखा था। इस दौरान आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। बिलासपुर की तरफ से आ रही एक बस जो मनाली जा रही थी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका।

तलाशी के दौरान सीट नबंर-34 पर बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपनी जेब कोई वस्तु निकालकर अपने नीचे छुपा ली। पुलिस ने जब चैक किया तो युवक से 7.73 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मंजीत कुमार (26) निवासी क्याण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। जिला के एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टे के आरोप में तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना शाहतलाई व थाना सदर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा तीनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।