चिट्टा तस्कर ने पुलिस सदस्य पर किया तेजधार हथियार से हमला, तस्कर फरार

Chitta smuggler attacked police member with sharp weapon, smuggler absconded

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव भुन्दल में एक युवक से 5.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में टीम सदस्यों हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमारी, आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी राजेश,आरक्षी मनीष के साथ भराड़ी थाना क्षेत्र में आई हुई थी।

टीम जब गाँव भुंदल के पास खड्ड की तरफ गश्त पर थी तो एक टीम सदस्य मनीष सबसे आगे कुछ दूरी पर जा रहा था। वहां पर एक युवक आगे जा रहा था जिस पर टीम सदस्य मनीष को शक हुआ मनीष ने उसे, तुरंत दबोच लिया और उसने अपनी जेब से कोई वस्तु निकालकर फेंक दी। और जब टीम सदस्य मनीष ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह तेज-धार हथियार से दो जगहों पर हमला कर दिया और भाग गया।

यह भी पढ़ेंः  पालमपुर कॉलेज के आदर्श और प्रिया राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयनित

मनीष को इस हमले में हाथ और बाजू पर गहरी चोंटे लगी हैं। वही टीम सदस्य भी तुंरत वहाँ पहुंचे तो फेंकी वस्तु को बरामद कर लिया जाँच करने पर यह 5.33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल ने बताया कि, युवक से 5.33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है, और युवक की तलाश की जा रही हैं।

टीम सदस्य को हाथ पर गम्भीर चोट लगी हैं उनको प्राथमिक उपचार भराड़ी हस्पताल में करवाकर मामला दर्ज किया गया है। डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि,युवक की तलाश की जा रही हैं, जल्द ही इसे पकड़ लिया जाएगा।टीम सदस्य को चोटें लगी हैं ।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।