क्रिसमिस नववर्ष से पूर्व पर्यटन विभाग की तैयारी

पर्यटकों को विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा जागरूक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

कोरोना के इस दौर में अब क्रिसमिस व नव वर्ष नजदीक आ रहा है, जिसके चलते पर्यटन विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान कोरोना को रोकने के लिए पर्यटन विभाग सोलन द्वारा हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वारा परवाणु से लेकर जिला के मुख्य स्थानों पर पर्यटकों को कोरोना नियमों बारे होल्डिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। क्रिसमिस व नववर्ष के जश्न के दौरान कोरोना महामारी के दौरान सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इस बार 50 से अधिक लोग एक जगह जश्न नहीं मना सकते।

इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा होटल संचालकों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके है। साथ ही होटल में किन नियमों का पालन करना है या फिर बाजार मे किस तरह से सावधानियां बरतनी है। इसके बारे होल्डिगं लगाकर जागरूक किया जा रहा है। बात करते हुए सोलन सिरमौर जिला के जिला विकास पर्यटन अधिकारी रत्ती राम ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए पर्यटन विभाग अभी से होटलों का औचक निरक्षण कर रहा। उन्होंने कहा कि यदि नियमों की अवहेलना होती है, तो 500 रूपए से 5 हजार तक का जुर्माना किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों को दो गज की दूरी सहित कोरोना के सभी एहतियातों बारे जगह-जगह होल्डिंग लगाकर जागरूक किया जा रहा है, ताकि क्रिसमिस व नववर्ष के जशन के दौरान लोग कोरोना से बच सके। गौरतलब है कि प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म न होने के कारण पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद थी कि सरकार सूबे के 4 जिलों में लगाए नाइट कर्फ्यू को 15 दिसंबर के बाद खत्म कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इससे पर्यटन कारोबारी निराश हैं। ऐसे में सोलन जिला के पर्यटन स्थल कसौली में पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल पूरी तरह से तैयार हैं।