हिमाचल : चुरंगल का परिवार डर के साये में जीने को मजबूर

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

 

  • बरसात के चलते मकान को हुआ नुकसान, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
  • पिछले साल बरसात के दिनों में भी हुआ था नुकसान
  • इस बरसात से मकान के लगभग 6 कमरे बिल्कुल हुए खत्म
  • अभी तक प्रशासन ने नहीं की कोई सहायता
  • पिछले साल प्रशासन ने सुरक्षित जगह देने का दिया था आश्वासन

नालागढ़ की ग्राम पंचायत कुंडलू के गांव चुरंगल का परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश से परिवार के 6 कमरे जमीन में धस रहे है. मकान में बड़ी- बड़ी दरारे आ चुकी है। मकान कभी भी गिर सकता है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी मदद नहीं की गई।

आपको बता दे कि यह मामला इस बरसात का नहीं, बल्कि पिछले साल की बरसात में इस परिवार के मकान को काफी नुकसान पहुंचा था, लेकिन तब प्रशासन ने इनको कुछ दिन के लिए उनके मकान से निकाल कर साथ लगते स्कूल में शिफ्ट कर दिया था, तब प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनको इस मकान की जमीन के बदले दूसरी जगह पर मकान डालने के लिए सुरक्षित जगह दे दी जाएगी। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी नालागढ़ प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को मकान डालने के लिए कोई उचित स्थान नहीं दिया गया।

जिसके बाद परिवार का हाल जानने के लिए पूर्व विधायक नालागढ़ केएल ठाकुर पहुंचे, उन्होंने कहना है कि यह पूरा इलाका स्लाइडिंग जोन में है उनकी जो भी मदद होगी हम प्रशासन से करवाएंगे। पीड़ित परिवार को 3 बिस्वा जगह कहीं और दे दी जाएगी। तथा पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने सरकार से यह भी अपील की है कि इनकी जल्द से जल्द मदद की जाए।

अब देखना यह होगा कि इस पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से कब सहायता मिलती है, या फिर प्रशासन के झूठे दिलासे मिलते रहेंगे या कोई बड़े हादसे के इंतजार में है।