सिनेमाप्रेमी कर रहे हिमाचल में बंद पड़े सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार

सिनेमा से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

कोविड के कारण मार्च-2020 से बंद पड़े सिनेमाहॉल अभी भी नही खुल पाएं हैं, जिससे सिनेमाहॉल के कारोबार से जुड़े लोगों के सामने बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है। कोरोना मामलों के कम होने के बीच सभी संस्थानों को खोलने के लिए प्रोटोकॉल बना, लेकिन हिमाचल में सिनेमाघरों को खोलने के लिए अभी तक कोई कोरोना प्रोटोकॉल सरकार ने नहीं बनाया है, जिसके चलते करीब डेढ़ वर्ष से सिनेमाहॉल बंद पड़े हैं। साथ ही इससे जुड़े लोग बेरोगार बैठे हैं व सरकार के दिशा-निर्देशों की उम्मीद लगाए बैठे है।

शिमला के सबसे पुराने शाही सिनेमा चलाने वाले शाहिल का कहना है कि सरकार ने कोविड में बंद रहे लगभग सभी व्यवसायिक संस्थानों को खोल दिया है, लेकिन सिनेमाघरों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया। सिनेमा हॉल चलाने वालों के लिए कुछ नहीं किया गया है। डेढ़ वर्ष से बंद पड़े सिनेमाहॉल को जब भी खोला जाएगा, तो नए सिरे से उसमें काम करना पड़ेगा।

कर्मचारियों को वेतन देना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार सिनेमाघरों को लेकर कुछ राहत भरा फैसला ले। क्योंकि 15 मार्च 2020 के बाद से सिनेमाहॉल बंद पड़े हैं। वहीं, जब मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से सिनेमाघरों को खोलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सरकार इनके बारे में
देखेगी। सिनेमाहॉल को खोलने को लेकर विचार किया जाएगा और परिस्थितियों के मुताबिक फैसला लिया जाएगा।