बेहतर सेवाओं के लिए डीएसपी तथा हैड कांस्टेबल काे साैंपा प्रशस्ति पत्र

तलविंदर सिंह। बनीखेत

एंटी क्रप्शन फाउंडेशन के राज्य समन्वयक दीप सिंह पठानिया ने फाउंडेशन की ओर से डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा तथा मुख्य आरक्षी आशीष गोस्वामी को प्रशस्ति पत्र सौंप सम्मानित किया। बताते चलें कि कोरोना महामारी के दौरान डलहौजी स्थित युवा डीएसपी विशाल वर्मा ने जहां कानून तथा व्यवस्था बनाए रखने के साथ कोरोना नियमों को लागू करने में अहम भूमिका निभाई। उक्त युवा अधिकारी ने कई बाजार तथा अन्य क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

वहीं, कोरोना की पहली लहर के दौरान जिला के प्रवेशद्वार लाहडू चैक पोस्ट के प्रभारी रहे आशीष गोस्वामी ने इस दौरान बिना कवारेंटायन हुए गुप्त रास्तों से घरों में जा पहुंचे लोगों की धर-पकड़ की। इस दौरान उन्होंने चोर रास्तों पर तीखी नजर रखते हुए कई लोगों को क्वारेनटायन करवाने में अहम भूमिका निभाई। गडरियों के साथ खुद को भेड़पालक बता कर जिला की सीमा में प्रवेश कर रहे युवकों को भी आशीष गोस्वामी की अगवाई में पकड़ा गया था। गोस्वामी फिलहाल बनीखेत पुलिस चौकी में सेवाएं दे रहे हैं।

इस मौके पर एंटी क्रप्शन फाउंडेशन के राज्य समन्वयक बबलू पठानिया ने कहा कि समाज को ऐसे ही कर्मठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों की हमेशा जरूरत रहेगी, जो अपनी ड्यूटी को बेहतरीन ढंग से निभाएं। उन्होंने कहा कि इनकी कर्तव्यपरायणता को एंटी क्रप्शन फाउंडेशन सलाम करती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ही कर्तव्यपरायण अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बेहतरीन सेवाओं की वजह से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। इस मौके पर फाउंडेशन के राज्य समन्वयक दीप सिंह पठानिया के अलावा पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक अजय चंबियाल भी मौजूद रहे।