विवाद काे लेकर दाे गुटाें में झड़प, क्रॉस मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी शहर के साथ लगते सन्यारड़ी गांव में दो परिवारों के बीच जमीन और पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा गया कि दोनों के बीच जमकर डंडों की बरसात हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोगों को आंशिक चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं, मारपीट का वीडियो भी सामने आ गया है। मामले में सन्यारड़ी निवासी मुरारी लाल और कुसुम के बीच जमीन और पानी निकासी को लेकर विवाद चला हुआ है। मुरारी लाल के अनुसार आज सुबह वह अपनी जमीन पर सफाई कर रहा था, जिसका कुसुम और उसके परिवार वालों ने विरोध किया। मुरारी लाल का कहना है कि जमीन उसकी है और दूसरों के घर से निकलने वाले गंदे पानी को उसकी जमीन पर खुले में फैंका जा रहा है।

इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। कुसुम और उसके परिवार के कुछ सदस्य अपने घर से नीचे उतर आए, जिसके बाद विवाद और गहरा गया। देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच डंडे बरसना शुरू हो गए। मुरारी लाल ने आरोप लगाया है कि कुसुम और उसके परिवार ने उनकी जमीन में आकर उनके साथ मारपीट की। वहीं, मुरारी लाल का यह आरोप भी है कि दूसरे गुट के कहने पर जिला का एक भाजपा विधायक हर बार इस मामले में हस्तक्षेप करता है और पुलिस पर मामले को दबाने का दबाव बनाने का प्रयास करता है।

इन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से ऐसे विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी उठाई है। वहीं, दूसरी तरफ कुसुम और उसके परिवार वालों ने लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है। कुसुम का कहना है कि मुरारी लाल उनके मकान के छज्जे के नीचे काम कर रहा था जिसका उन्होंने विरोध किया, जबकि मुरारी लाल उन्हें खींचकर नीचे लाया और मारपीट शुरू कर दी है।

इन्होंने मुरारी लाल के परिवार की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया है। उधर, मामलेे को लेकर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने बताया कि आज दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को मारपीट के संदर्भ में शिकायत दी गई है। उन्होंने बताया कि इसमें क्रॉस एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है और सभी के मेडिकल करवाए जा रहे हैं।