अचीवर हब स्कूल दाड़ी का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

सीबीएसई अचीवर हब सीनियर सेकंडरी स्कूल दाड़ी का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें दसवीं कक्षा की छात्राएं सुप्रिया ने 97.8 प्रतिशत, प्रियांशी ने 92 प्रतिशत, नंदिनी ने 91.4 प्रतिशत, ईशिता ने 90.6 प्रतिशत, आरूषि शर्मा ने 90.2 प्रतिशत और छात्र रोहन धीमान ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल की जमा दो कक्षा की दो छात्राओं ने अच्छे लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।

जमा दो कक्षा नॉन मेडिकल की छात्रा खुशी मेहता ने 93 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया और जमा दो कक्षा की मेडिकल की छात्रा गौरिशा ने 84 प्रतिशत अंक लेकर द्वितिय स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रबंधक निदेशिका कृष्णा अवस्थी ने कहा कि स्कूल को उदेश्य बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना है, ताकि बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में तो आगे बढ़कर स्कूल व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करें।

कृष्णा अवस्थी ने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए संस्कार ही एक विद्यार्थी को भारतीय होने और मानवीय मूल्यों की परिभाषा सिखाते हैं। कृष्णा अवस्थी ने कहा कि स्कूल का लक्ष्य बच्चों को रट्टू तोता बनाकर अच्छे अंक प्रतिशत दिलाना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उन्हें बेहतर ज्ञान मिले। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक कृष्णा अवस्थी, प्रधानाचार्य वंदना शर्मा व शिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।