राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़ में चलाया स्वच्छता अभियान

कार्तिक । बैजनाथ

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़ में एनएसएस प्रभारी ठाकुर अमर सिंह के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों ने गंदगी मुक्त मेरा गांव पखवाड़े के तहत विद्यालय परिसर में सफाई की। कोरोना महामारी के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने हाथ से हाथ मिलाना है, गंदगी मुक्त गांव बनाना है के नारे के साथ अपने अपने घरों ,गलियों तथा गांव में पोस्टरों के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाकर गंदगी को हटाकर गांव को साफ सुथरा तथा खुशहाल बनाने में अपनी अपनी भूमिका निभाई।

एनएसएस प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ एनएसएस वॉलिंटियर्स ने कोरोना समय के दौरान गंदगी मुक्त मेरा गांव बनी रहे स्वच्छता की छांव के तहत विद्यालय परिसर में बरसात में उगी झाड़ियों की कटाई स्कूल में बनी नालियों में पानी की निकासी व पानी टंकियों की सफाई की तथा खेल के मैदानों के चारों तरफ उगी घास व प्लास्टिक कचरे को हटाकर एक सुंदर एनएसएस वाटिका का निर्माण किया गया।

एनएसएस प्रभारी ठाकुर अमर सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवकों को गंदगी मुक्त गांव बनाने के लिए हर घर में शौचालय का निर्माण पक्की नालियों का निर्माण हर चौराहे पर कूड़ेदान रखवाना तथा हरियाली के लिए बरसात के मौसम में हर एनएसएस वॉलिंटियर्स को एक एक पेड़ लगवाने का आह्वान किया ताकि स्वच्छ भारत मिशन के सपने को पूरा करने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सके।