शहर में 25 जनवरी से 15 मार्च तक चलेगा स्वच्छता सर्वेक्षण

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

नगर परिषद, ऊना में आज 25 जनवरी से 15 मार्च तक मनाए जाने वाले स्वर्ण जयंती स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम को लेकर स्वयं सहायता समूहों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने की। इस अवसर पर पुष्पा देवी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर परिषद को पूर्ण रुप से स्वच्छ बनाना है। इसके तहत स्वयं सहायता समूह इस अवधि के दौरान घर-घर जाकर स्वच्छता के संबंध में आकंडे एकत्रित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण में घर-घर जाकर गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग से रखने वालों का डाटा तैयार किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि ऊना शहर में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए 8 गाड़ियों की व्यवस्था कर ली गई है और पहली फरवरी से घर-घर जाकर कूड़ा उठाने का कार्य विधिवत शुरु कर दिया जाएगा।

बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूूहों को इस अभियान के बारे में पूर्ण व विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि डाटा तैयार करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक आशुतोष शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन विशेषज्ञ मनीष कुमार, सुशील कुमार व बबली सहित अन्य उपस्थित थे।