जल शक्ति विभाग की स्कीमों में सफाई व्यवस्था नदारद

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत आने वाले जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जब मीडिया ने 99 गांव उठाऊ पेयजल योजना दियोटसिद्ध का मुआयना किया गया, तो वहां शाम के 6:45 से लेकर 7:30 तक कोई भी कर्मी माैजूद नहीं पाया गया। इससे भी बड़ी हैरानी की बात ये है कि स्टोरेज टैंकों से ढक्कन व दरवाजे गायब पाए गये है।

  • स्टोरेज टेंकों में दरवाजे व ताले गायब, सफााई की दिनांक भी अंकित नहीं

बताते चलें कि 99 गांव उठाऊ पेयजल योजना दियोटसिद्ध में रा वाटर टेंक, क्लीयर वॉटर टेंक, बैक वाश टेंक में से किसी भी टेंक में सफाई की दिनांक अंकित नहीं थी। इसके अलावा 2 लाख लीटर केपिसिटी के क्लीयर वाटर टेंक का दरवाजा ही गायब पाया गया। चिंता की बात ये है कि स्कीम के कम्पाउंड में कोई भी असामाजिक तत्व आसानी से आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है। क्योंकि शिफ्ट चेंज करने के दौरान कर्मचारी लापरवाही से काम ले रहे हैं। आधे घंटे तक कम्पाउंड में घूमने के दौरान किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं की गई, क्योंकि इतनी बड़ी स्कीम की सुरक्षा व देखरेख के लिए कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं पाया गया। उधर जल शक्ति विभाग बड़सर अधिशाषी अभियंता राजीव सहगल ने बताया कि सम्बंधित कनिष्ठ अभियंता ही इस बारे सही जानकारी दे सकते हैं।

वहीं कनिष्ठ अभियंता चकमोह सेक्शन आशीष कुमार ने बताया कि शिफ्ट खत्म होने के बाद दूसरे कर्मचारी आते ही होंगे। उन्होंने क्लीनिंग डेट के बारे में कहा कि अब पेंट के बजाय चाक से डेट लिखी जाती है, हो सकता है बारिश के कारण मिट गई हो।