खेल मैदान के लिए क्लब काे देंगे 15 लाख की आर्थिक सहायता : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के टीम में शामिल होगा, उसे एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। काजल रविवार को ओम नमो शिवाय युवा क्लब कोहाला द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के दौरान बोल रही थे। उन्होंने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में खेल मैदान बनाने के लिए उपयुक्त जगह मुहैया करवाई जाएगी, उसके निर्माण के लिए वह विधायक निधि से 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे, ताकि ग्रामीण स्तर पर युवाओं को खेलने के उचित अवसर मिल सकें। काजल ने कहा कि कोहाला गांव से मंडल, मसरेड को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण विधायक प्राथमिकता योजना के आधर पर युद्धस्तर पर जारी है।

और एक वर्ष के भीतर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा लगभग 5 करोड़ की लागत से मटौर से कोहाला तक संपर्क सड़क मार्ग का विस्तारीकरण कार्य भी अंतिम चरण में है। प्रतियोगिता में बालीबॉल की 16 व कब्बड्डी की 8 टीमों ने भाग लिया। बालीबॉल की बिजेता पठानकोट क्लब रही व उप विजेता 32 मील क्लब रही। कब्बड्डी में धर्मशाला क्लब ने बाज़ी मारी। उप विजेता समीरपुर क्लब रहा, इस आयाेजनकर्ता ओम नमो शिवाय युवा क्लब कोहाला को गतिविधियां चलाने हेतू नकद 5100 की राशी दी।

काजल ने विजेता व उप विजेता टीमों को रिफ्रेशमेंट हेतू प्रतेक टीम को एक एक हजार रूपए नकद दिए। विधायक काजल ने इसके बाद गणेश उत्सव में बेदी, गगल, जमानाबाद पंचायतों में भाग लिया। काजल ने उत्सव आयोजन समितियों को 51 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की। काजल ने बैदी पंचायत में युवकों की मांग पर उन्हें युवक मंडल भवन निर्माण हेतू विधायक निधि से दो लाख रुपए की राशी देने की घोषणा की।

इस मौके पर कोहाला पंचायत के प्रधान बलबंत सिंह, उपप्रधान, महिंद्र सिंह, संतोष कुमारी वार्ड सदस्य, आशा रानी वार्ड सदस्य, पुष्पा वार्ड सदस्य, रजनी वार्ड सदस्य, विनोद कुमार, सतीश कुमार, ओम नामो शिवाय क्लब प्रधान अवनीत कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, साहिल कुमार व सन्नी कुमार मौजूद रहे।