खुले मंच से कौल सिंह ठाकुर पर सीएम ने बोला हमला

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सहित वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर बोला जोरदार हमला
  • कहा: विधानसभा में बार-बार केवल सराज में ही विकास कार्य करवाने को लेकर विपक्ष मचाता है शोर
  • कहा: सराज में काम नहीं करना है तो क्या काम बंद कर दूं।
  • कहा: मैं सराज क्षेत्र का विधायक हुं और मुख्यमंत्री बाद में बना हुं।
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुले मंच से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर बोला जोरदार हमला
  • कहा: कांग्रेस के कुछ नेता हर हफ्ते प्रैस कांफ्रेंस करते हैं और काम नहीं होने के लगाते हैं आरोप
  • कहा: द्रंग विधानसभा क्षेत्र में किए 200 करोड़ रुपयों के उद्घाटन और शिलान्यास,
  • कहा: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके द्वारा किए गए शिलान्यासों के उद्घाटन करने के लगाए आरोप
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा: द्रंग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू की योजनाओं का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह पर मंच से जोरदार हमला बोला। थाची में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र में जब भी वह विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करते हैं तो 3 दिन बाद पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर प्रेस वार्ता कर उनकी आलोचना करते हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि ठाकुर कौल सिंह किस वजह से आज घर में बैठे हैं, यह पूरा प्रदेश जानता है। वे उनके बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कौल सिंह ठाकुर को संयम में रहने की नसीहत दी है।

यह भी पढ़े : इस राज्य में फिर सख्त हुईं कोरोना की पाबंदियां, कई इलाकों में नाइट कर्फ्यू

जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी पर पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि सराज से चुने हुए विधायक हैं और यहां का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। विपक्षी नेता तथ्यहीन आरोप लगाने के बजाय प्रदेश के विकास में सरकार का सहयोग करें। कौल सिंह ठाकुर जो बयानबाजी कर रहे हैं, उससे उनका कुछ भी भला नहीं होने वाला है। मंडी जिला को जो इतनी बड़ी सौगात मिली है, उन्हें इसकी कदर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े : रविवार को करें भगवान सूर्य देव की पूजा, पढ़े ये मंत्र सफलमा चूमेगी कदम

मुख्यमंत्री जयराम ने पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि वे वीरभद्र सिंह का आदर करते थे और राजनीतिक दृष्टि से एक दूसरे के विरोध में रहते थे। उन्होंने कहा कि दोनों द्वारा मंच भी सांझे किए गए और उन्होंने अपनी बात रखी और हमने अपनी बात रखी। लेकिन हमने कभी भी उनके सम्मान के खिलाफ नहीं बोला और उन्होंने भी हमारे सम्मान के खिलाफ नहीं बोला।