विकास करवाया नहीं और वोट मांगने आ गए सीएम जयराम: गुलशन कुमार

जवाली कांग्रेस के वरिष्ठ उपध्यक्ष बोले, कांग्रेस के विकास कार्यों पर अपने नाम की पट्टी लगा रही भाजपा

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जवाली विधानसभा में स्वागत है, लेकिन मुख्यमंत्री अगर चॉपर की बजाय सड़क रास्ते से यहां आते तो उनको पता चलता कि यहां की सड़कों की क्या हालत है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गुलशन कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम आज जिस कॉलेज की बिल्डिंग, फॅारेस्ट के हॉट्स का उद्घाटन कर रहे हैं वह कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता वीरभद्र सिंह, पूर्व सीपीएस नीरज भारती और प्रो. चंद्र कुमार की देन है। सरकार अगर इसमे साइंस ब्लॉक बना कर  उद्घाटन करती  तो लगता कि सरकार ने इस क्षेत्र के बच्चों के लिए कुछ किया है।

उन्होंने कहा कि केवल मात्र कांग्रेस सरकार के समय किए हुए कार्यों का श्रेय लेने के लिए मुख्यमंत्री ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। गुलशन कुमार ने कहा कि आज जो तहसील का शिलान्यास किया जा रहा है क्या केवल मात्र बचे हुए डेढ़ साल में इन कार्य को पूरा करके इनका उद्घाटन सरकार करवाएगी। कांग्रेस पार्टी के समय में जो कार्यों की नींव रखी गई थी और जिसमें कुछ बजट का भी प्रावधान किया गया था जिसमें गज खड्ड पर बनने वाला पुल शामिल है। उन्होंने कहा कि इसी तरह सुखा हार नहर का अभी तक कुछ नहीं हो पाया है जो कि इस क्षेत्र की बहुत बड़ी  सिंचाई योजना थी, जिसमें पूरे क्षेत्र को हरा-भरा करने की बहुत बड़ी योजना थी। उस पर भी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रोफेसर चंद्र कुमार ने उस समय इसके ऊपर भी बहुत था कार्य भी किया था। गुलशन कुमार ने कहा कि केवल मात्र घोषणा करने से ही विकास नहीं हो जाता। उसको धरातल पर उतारने के लिए सरकार की की मंशा होनी चाहिए। उन्होंनेे कहा कि अब केवल मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जनता को लुभाने के लिए झूठी घोषणाएं कर रही है, जोकि केवल मात्र वोट बैंक की राजनीति है। उन्होंने कहा कि जवाली विधानसभा क्षेत्र के अंदर हर सड़क व बिल्डिंग पर चंद्र कुमार व नीरज भारती का नाम लिखा है।

महंगाई पर सरकार का रवैया उदासीन

गुलशन कुमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय महंगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल-डीजल के दाम हर घर में जलने वाली रसोई गैस की कीमत 400 से 900 पहुंच गई है, लेकिन सरकार इसके ऊपर कुछ भी नहीं सोच रही है।

बताएं, आज तक किस विकास कार्य की रखी नींव

नगरोटा सूरियां में हर दिन लगने वाला जाम व गाडिय़ों की बढ़ती संख्या को देखकर जहां बाईपास का होना बहुत ही जरूरी हो गया है। इसके ऊपर भी मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए और शीघ्र अति शीघ्र इसके ऊपर विभाग को निर्देश लेकर के बाईपास का प्रावधान करना चाहिए। गुलशन कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह बताएं कि पिछले लगभग 3 वर्षों में उन्होंने यहां कौन से विकास कार्य की नींव रखी है, जिसका वह आज उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल मात्र लोगों को गुमराह करके वोट लेने के लिए अब विधानसभा क्षेत्रों का दौरा हो रहा है।