सीएम जयराम ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मंडी जिले के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में लोगों को करोड़ों रूपयों के शिलान्यास और उद्घाटन किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के हणोगी में 21.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे पुल के निमार्ण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया।

सीएम ने थलौट में लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय का शुभारंभ किया। बता दें कि लोक निर्माण विभाग का मंडल खुलने से पनारसा, बालीचौकी और पंडोह-झिरिड़ी की सभी पंचायतें लाभान्वित होंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम औट में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाली बचत समिति की दुकानों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और वन विभाग विश्राम गृह औट के परिसर में एक जनसभा को संबोधित किया।