छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर सीएम जयराम ने किया नमन

उजज्वल हिमाचल। शिमला

आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने उनको नमन किया और श्रद्धांजलि दी है।

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ”मां भारती के वीर सपूत, महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। मातृभूमि के गौरव की रक्षा हेतु उनका योगदान हम सबके लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।”

बता दें, महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथाओं का जिक्र इतिहास में हमेशा से होता रहा है। उन्होंने 1670 में मुगलों की सेना के साथ जमकर लोहा लिया था। सिंहगढ़ के किले पर अपना परचम भी लहराया था। शिवाजी महाराज का जन्म आज ही के दिन 19 फरवरी, 1630 को महाराष्ट्र के शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। उन्हें औपचारिक रूप से 6 जून, 1674 को रायगढ़ के छत्रपति के रूप में ताज पहनाया गया था।