मंडी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, पड्डल मैदान में लिया तैयारियों का जायजा

उमेश भारद्वाज। मंडी

27 दिसंबर को प्रदेश के जिला मंडी में आयोजित होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल रैली को लेकर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना शुरू हो गया है। इसको लेकर मंगलवार देर शाम सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर जयराम ठाकुर के साथ उद्योग मंत्री विक्रम सिंह और प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी मौजूद रहे।

बता दें कि 27 दिसंबर को मंडी में प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार व प्रदेश भाजपालगातार तैयारियों जुटी हुई है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़ी काशी के बाद अब छोटी काशी मंडी में पीएम मोदी की रैली भव्य व ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि रैली के आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड की वजह से लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश में आ रहे हैं। उनका हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है। जिसके कारण 27 दिसंबर को मंडी में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 11 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे।