किसी को भी थोड़ा बुखार-खांसी या फिर कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत जाएं अस्पताल: जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के अब तक पांच मामले सामने आए हैं जो कि पहले से ही कोरोना संक्रमित थे । उन्होंने कहा कि काफी दुखद समाचार है कि 5 में से दो लोगों की शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मृत्यु हो गई है । मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों से लगातार पहले भी आग्रह करते रहे हैं एक बार फिर आग्रह करते हुए कहां की यदि किसी को थोड़ा भी बुखार खांसी या फिर कोरोनावायरस जैसे लक्षण हो तो वह तुरंत अस्पताल में संपर्क करें तथा समय रहते अस्पताल से अपना इलाज करवाएं ताकि समय रहते जान बचाई जा सके।

उन्होंने कहा कि उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह से 40000 संक्रमित मामलों से घटकर 20000 संक्रमित मामले शेष बचे हैं तथा निरंतर गिरावट देखने को मिल रहे हैं परंतु वहीं दूसरी ओर मृत्यु दर में कमी ना आना कहीं ना कहीं चिंता का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते लगाए गए कफ्र्यू में संक्रमित मामलों में कमी को देखते हुए 31 मई से अनलॉक फेज की ओर बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि अनलॉक फेज के चलते व्यापार मंडल का भी आग्रह है कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते व्यापारियों को राहत देते हुए प्रदेश सरकार ज्यादा समय के लिए दुकानों को खोलने की इजाजत प्रदान करें, ताकि डगमगाए अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सके

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष केवल राजनीति करने का प्रयास कर रहा है यदि विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा है तो वह सरकार के ध्यान मे लाए ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने योग गुरु रामदेव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि रामदेव ने पहले ही माफी मांग ली है तथा इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता केवल राजनीतिक तूल देने की कोशिश ना करें विपक्ष।