प्रदेश में ऑक्सीजन भरपूर लेकिन सिलेंडर कम हैं, बढ़ाई जाएगी बेड क्षमता: सीएम

मुख्यमंत्री बोले, दिशा-निर्देशों को पालन नहीं कर रहे लोग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

देश व प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार पूरी तरह से सतर्क। मुख्यमंत्री जहां राज्य के सभी जिलों में जाकर ताज़ा स्थिति का जायजा ले रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री ने बीते कल उच्च स्तरीय बैठक लेकर लेकर स्वाथ्य विभाग को दिए कई सख्त निर्देश । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में फिलहाल 2000 से ज़्यादा बेड की क्षमता है जिसके चलते हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलो को देखते हुए 5000 तक बढ़ाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर कमी है।  सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से 3000 सिलेंडर की मांग की गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि विवाह समारोह में 50 से ज़्यादा भीड़ एकत्रित करने पर पाबंदी है वहीं लोग अभी भी 200 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित कर रहे है जो कि बिल्कुल गलत है, लोगों को मौलिक जिमेदारी को समझते हुए नियमों का पालन करना चाहिए ।