जुबान से मुकाबला नहीं कर सके इसलिए गुंडागर्दी पर उतरे : जयराम

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कल के प्रकरण को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

उज्जवल हिमाचल। मंडी

विधानसभा के बाहर शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तल्ख हैं। मंडी दौरे के दौरान सेरी मंच में आयोजित जनसभा में जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कल जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्यपाल की गाड़ी तोडऩे का प्रयास किया गया। कांग्रेसी नेता वाणी से मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिए गुंडागर्दी पर उतर गए।

सिर्फ चार पांच लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है, अन्य कांग्रेस नेता विरोध करते रहे। हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी, विपक्ष का नेता कानून से ऊपर नहीं है। आज सोशल मीडिया पर कांग्रेस की थू-थू हो रही है। सीएम ने पूर्व मंत्री अनिल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा, मेरा विधायक कहां है, मुझे पता नहीं जनता ही बताए। उन्हें परिवार चाहिए था हमें मंडी चाहिए। हमनें समझाया तीन घंटे बात की, मंत्री पद दिया। लेकिन पुत्र मोह से बाहर नहीं निकल पाए।

उन्होंने कहा कि सिक्किम के चार धाम मॉडल पर शिवधाम बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर निर्माण किया जा रहा है। शिवधाम की वजह से 605 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। सीएम ने कहा विपक्ष का काम सिर्फ शोर मचाना है। कोरोना काल में सहयोग के बजाय राजनीति करते रहे। कांग्रेस की सरकार होती तो कोरोना काल में देश को बेच कर खा जाती। फर्जी बिल बनाकर कांग्रेसियों ने पार्टी को लूटने से नहीं छोड़ा।