शादी समारोह को कोरोना संक्रमण का कारण न बनने दें : मुख्यमंत्री

होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए संजीवनी किट लांच

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

कांगड़ा में कोरोना बढ़े कोरोना के मामलों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चिंतित हैं। कोविड की स्थिति का जायजा लेने धर्मशाला पहुंचे सीएम ने होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के संजीवनी किट को लांच किया। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश में 30 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। केंद्र सरकार से मामला उठाया गया था, इस पर सरकार द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे पहले 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रदेश को केंद्र की ओर से मिल रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा जिला कांगड़ा में कोरोना के मामलों सहित मृत्यु दर भी बढ़ी है, जो चिंता का विषय है। यह मामले शादी समारोह व कई धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के कारण भी बढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि आगे भी शादियों का सीजन है, इसलिए शादी समारोह को कोरोना संक्रमण का कारण न बनने दें, हो सके तो शादी समारोह को टाला भी जा सकता है। अगर बहुत ही जरूरी है तो नियमों के तहत ही आयोजन करें। उन्होंने कहा टांडा मेडिकल कॉलेज को 20 और वेंटीलेटर दिए जाएंगे। अब टांडा में कुल वेंटीलेटर की संख्या 80 हो जाएगी। उन्होंने कहा संक्रमितों के इलाज को लेकर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यह भी निर्णय लिया गया है कि जनप्रतिनिधि भी अपनी सक्रिय भूमिका शहर से लेकर गांव तक निभाएंगे। यह फैसला भी लिया है कि कोविड से मरने वालों का अंतिम संस्कार भी सरकार करवाएगी। वहीं, लकड़ी भी प्रशासन की ओर से दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में पांच हजार किट तैयार की गई हैं। यह किटें आज से होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को प्रशासन की ओर से दी जाएंगी। उन्होंने इस संजीवनी किट को कुछ ही घंटों में तैयार करने को लेकर उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति के प्रयासों की सराहना भी की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जिला के अधिकारियों के साथ जिला में कोविड कार्यों व तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन टांडा मेडिकल कॉलेज के मरीजों से बातचीत करके उनका कुशलक्षेम व उन्हें मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी ली।