मुख्यमंत्री ने करवाया नालागढ़ क्षेत्र में चहुमुखी विकास : केएल ठाकुर

सुरेंद्र सिंह सोनी । नालागढ़ 

नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने अपनी विधान सभा क्षेत्र नालागढ़ की ग्राम पंचायत मंझोली के गांब लखनपुर झिडा के लिए मेन रोड पर साडे 52 लाख की लागत से 5 किलो मीटर सड़क की तारकोल के कार्य का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि शुरू में मंझोली के एक किलो मीटर रोड को भी दुबारा से मिक्स बैड डाल कर ओर नालिया बनाई जाएगी । इंटलोक टाईल और तारकोल से पका किया जाएगा । इस मौके पर मौजूद जनता ने के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया और उन्होंने बरसात के बहाव के कारण टूटे हुए लखनपुर झीडा पुल का भी जाकर निरक्षण किया और विभाग को इसके कार्य को जल्दी से जल्दी शुरू करने के भी निर्देश दिए ताकि जनता को आने  जाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े ।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं । चाहे वो बिजली, पानी और सड़कों का ही क्यू ना हो । एल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि लखनपुर झिडा से आगे परखाली शिशमा चंडीगढ़ रोड का निर्माण भी जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा ताकि जनता को आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो । ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है । जनता ने भी कहा कि हमारे इलाके के लिए आज तक बीजेपी सरकार ने ही कार्य किए गए हैं
। इस मौके पर विभाग के जेई पवन कुमार, उप प्रधान राजेन्द्र कुमार राजी, उप प्रधान राम लाल, धर्म पाल पपू , यश पाल शर्मा, जगीर सिंह , वेध प्रकाश वेधू , जय पाल, न्याज मोहमद ,सलीम ,राज कुमार राजू तथा गामवासी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Comments are closed.