सीएम सुक्खू ने जाखू में किया रावण दहन

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहरभर में भगवान रामए लक्षणए सीताए हनुमानए रावणए मेघनाद व कुंभकर्ण इत्यादि की झांकियां भी निकाली गईं। ऐतिहासिक जाखू मंदिर में दशहरे को लेकर रावण का 50 फुट का पुतला बनाया गया था जबकि कुंभकर्ण और मेघनाद के 40.40 फुट के पुतले बनाए गए थे। दिनभर मंदिर में दशहरे मेले व पुतलों को देखने के लिए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ेंः मलाणा में लगी आग, 3 मंजिला मकान जलकर राख

यहां पर खूब आतिशबाजी की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिमोट का बटन दबाकर रावण के पुतले का दहन किया और अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश दिया। इसके बाद कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी जलाए गए। पुतला दहन के समय काफी संख्या में लोग यहां एकत्रित हुए। यहां पर पुलिस बैंड की ओर से प्रस्तुतियां भी दी गईं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें