कांगड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से कॉलेज छात्रा की मौत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा जिले में पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत मोहटली रैंप से करीब 200 मीटर की दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान महक (18) निवासी घंडरां, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, युवती कॉलेज में पढ़ती थी। उसकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल विक्रमजीत ने बताया कि सोमवार दोपहर 1।30 बजे के करीब रेलवे अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी कि मालवा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मोहटली रैंप रेलवे फाटक से 200 मीटर आगे जम्मू-दिल्ली ट्रैक पर एक युवती चपेट में आ गई है।

पुलिस ने शव कब्जे में लिया….

इस पर कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल बिक्रमजीत सिंह पुलिस की टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आसपास से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा। साथ ही छानबीन शुरू कर दी है कि युवती ट्रेन की चपेट में कैसे आई है।