कुल्‍लू में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने पर मिलेंगे दो लाख रुपये

उज्जवल हिमाचल। कुल्‍लू

युवाओं को नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 14 से 19 फरवरी तक राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव आयोजन किया जाएगा। जिला समन्वयक सोनिका चंद्रा ने बताया कि राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के अंतर्गत सर्वप्रथम जिला युवा संसद का आनलाइन माध्यम से आयोजन किया जाएगा। इसमें 15 से 29 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, अतुल्य भारत, स्किल इंडिया, आयुष्मान भारत उक्त विषयों में से किसी भी एक पर चार मिनट का भाषण प्रतिभागी द्वारा प्रस्तुत करना है।

जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर कुल्लू जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी को दो लाख रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को डेढ़ लाख, तीसरे स्थान हासिल करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा 50-50 हजार के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इच्छुक युवा नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के कार्यालय में 17 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।