मंडी शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करने को बड़ा देव कमरुनाग को मिला निमंत्रण

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी की महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए बड़ा देव कमरुनाग को जिला प्रशासन से निमंत्रण (न्यून्द्रा) मिल गया है। निमंत्रण मिलने के बाद बड़ा देव के कारदारों और मंदिर कमेटी ने शिवरात्रि जाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

वे कब प्रस्थान करेंगे इसके लिए देवता की कमेटी जल्द निर्णय लेगी। देव कमरुनाग का इतिहास है कि उनके आगमन के बगैर शिवरात्रि मेले का आगाज नहीं होता है। देवता शिवरात्रि मेले के लिए रवाना होते ही भक्तों की मेहमाननवाजी निपटाएंगे। एक-दो दिन में देवता कमेटी बैठक कर मंडी शिवरात्रि प्रस्थान का दिन तय करेगी।

सरकार के मंडी शिवरात्रि को हरी झंडी देने के बाद जिला प्रशासन और देवता कमेटी जहां पहले सतर्क हो गई थी। मगर अब विधिवत निमंत्रण के बाद शिवरात्रि की तैयारियां हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गई हैं। बाबा भूतनाथ के नैसर्गिक रूपों के शृंगार से अभिभूत मंडी वासियों को अब बड़ा देव कमरुनाग का शिवरात्रि में इंतजार है। जिलावासी अपने घर बड़ा देव को बुलाने के लिए उतावले दिख रहे हैं।

कारदार देवता के मंडी आने और वापस जाने की व्यवस्था को तय करने में जुट गए हैं। एसडीएम गोहर रमन शर्मा ने देव कमरुनाग को शिवरात्रि का निमत्रंण मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देवता के मंडी प्रस्थान को लेकर जल्द देवता कमेटी निर्णय लेगी।