काॅमेट मेन्सा के छात्रों ने छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में लहराया परचम

उज्ज्वल हिमाचल। योल

वर्ष 2023-24 में ऐतिहासिक शिव मंदिर काठगढ़ इंदौरा समिति द्वारा आयोजित मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में इस बार भी स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक वासु सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में काफ़ी बच्चों ने भाग लिया और उसका परिणाम कंप्यूटर द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ निकाला गया।

जिसमें काॅमेट मेन्सा स्कूल के 9 छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा को उत्तीर्ण कर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रौशन किया। मेधावी छात्रवृत्ति में काॅमेट मेन्सा के पांचवीं व दसवीं के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। पांचवीं कक्षा की मनप्रीत ने चौथा व मिहुल ने आंठवा रैंक हासिल किया। इसी प्रकार दसवीं कक्षा के सुयश श्रीमाली ने सम्पूर्ण कांगड़ा जिले में दूसरा रैंक हासिल किया। दसवीं कक्षा के संचित रजियाल ने तीसरा, भार्गवी ने चौथा, रिद्धी महाजन ने पांचवा, हितेश गुलेरिया ने छठा, मानव कंदोरिया ने आंठवा व रूहानि ने ग्यारहवां ‌रैंक‌‌ हासिल किया।

इस परीक्षा में अव्वल रहे बच्चों को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पदक व प्रशस्ति पत्र देकर शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा। स्कूल प्रधानाचार्या  ज्योति महाजन ने इसका श्रेय अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों को देते हुए बताया कि काॅमेट मेन्सा स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे योगा, सांस्कृतिक व धार्मिक व नैतिक शिक्षा पर भी बल दिया जाता है। इसी का परिणाम है कि बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया व स्कूल का नाम रोशन किया।

ब्यूरो रिपोर्ट योल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें