उच्‍च शिक्षा के लिए बनेगा आयोग, खुलेेंगे 100 नए सैनिक स्कूल

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्‍ली

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को आम बजट (Budget 2021-22) पेश किया। कोरोना काल में शिक्षा का क्षेत्र अभूतपूर्व बदलाव के दौर से गुजरा। महामारी ने शिक्षा क्षेत्र को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है। संकट के दौर में स्कूलों को अपने अस्तित्व को बनाए रखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। अभी भी कोरोना संकट से यह उबर नहीं पाया है। शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की बेहद जरूरत बताई जा रही थी। ऐसे में शिक्षा क्षेत्र को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं।

जानें वित्‍त मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में कौन सी बड़ी घोषणाएं की हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं, उच्‍च शिक्षा के लिए बनेगा आयोग, खुलेंगे 100 नए सैनिक स्‍कूल, लेह में केंद्रीय विश्‍व विद्यालय खुलेगा। वित्‍त मंत्री ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को तहे दिल से स्वीकार किया गया है। 100 नए सैनिक स्कूल बनेंगे। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी। उच्‍च शिक्षा के लिए बनेगा आयोग का गठन किया जाएगा।