पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा दें हिमाचल व हरियाणा सरकार

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई
हरियाणा के इंद्री-यमुनानगर सडक़ पर शिलाई निवासी तीन युवकों की हुई दर्दनाक दुर्घटना को लेकर युवा आगबबूला है। अपराध जांच एजेंसी जिला सिरमौर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में प्रतिनिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर हिमाचल व हरियाणा सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में मांग की गई है कि दोनों प्रदेशों की सरकारें मृतकों के परिजनों का दर्द समझें, घर को सम्भालने वाले अब परिवार में नहीं है। इसलिए परिजनों की समस्या को प्रमुखता से देखकर मुआवजा देना होगा, लापरवाही करने पर प्रदेश का युवा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा। हरियाणा सरकार की बड़ी लापरवाही है कि सडक़ों पर नोसिखिया चालकों पर शिकंजा नहीं कस पाई है। चालक कई तरह के नशे करके गाडिय़ा चलाते हंै तथा राहगिरों को मौत का निवाला बना रहे है, सरकार ऐसे चालकों पर त्वरित कार्रवाई कर शिकंजा कसें, सडक़ों की खस्ताहालत को जल्द सही करवाएं तथा प्रदेश सरकार, हरियाणा सरकार इस आश्रय के साथ कार्य करें कि हिमाचल प्रदेश की सारी नकदी फसलें ईसी मार्ग से बड़ी मंडियों तक पहुचती है। अपराध जाचं एजेंसी अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र शिलाई के मृतक तीनों युवा बेकसूर थे सडक़ के किनारे अपनी गाडी का पंचर लगा रहे थे उनकी मौत दुर्घटना नही है बल्कि हत्या है जो बेलगाम गाडी चालक ने की है इसलिए हरियाणा सरकार दर्दनाक दुर्घटना की जिम्मेदारी ले, यह प्रदेश से हरियाणा जाने वाले चालकों की जिंदगियों का सवाल है अभी ज्ञापन सोपकर सरकार को आगाह किया गया है यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्र के युवाओं में बहादुर सिंह, दलीप सिंह, विजय चौहान, कमल नारायण, सुभाष राणा, विरेन्द्र वीरसांटा, दिनेश, राजेश, स्वरूप, विनोद शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सेब के लिए भारत में मशहूर है, सेब, अदरक, लहसुन, टमाटर की सभी फसलें मंडियों में पहुचने के बाद ही पुरे भारत को मिलती है लेकिन जेसे ही प्रदेश की सीमाओं से बहार जाते है तो यह डर लगा रहता है कि बेतरतीव नशेड़ी चालकों से बचकर वापिस पंहुचा जाएगा या नहीं, इसलिए या तो सरकारें सडक़ों की हालत सुधारें या फिर मंडियां उनके खेतों तक पहुचाकर माल खरीदें तभी प्रदेश का युवा सुरक्षित है अन्यथा हरवर्ष प्रदेश के दर्जनों चालक नशेडिय़ों व नोसिखिया वाहन चालको की गलतियों के शिकार हो रहे हैं। कार्यवाहक एसडीएम व तहसीलदार निशा आजाद ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि शिलाई क्षेत्र में बड़ी दुखद घटना घटी है हरियाणा सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। आगामी कार्रवाई के लिए ज्ञापन को सरकार व उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है।